Entertainment: साल 2026 की बड़ी फिल्मों में एक नाम थलपति विजय की ‘जन नायगन’ का भी है. ये पिक्चर इसलिए भी खास है, क्योंकि ये उनके एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म है. उन्होंने राजनीति पर फोकस करने के लिए फिल्मी दुनिया को बाय बोल दिया है. आखिरी फिल्म होने की वजह से उनके चाहने वाले इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म से पहले फैंस को इसके ट्रेलर का भी इंतजार है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा.
हालांकि, लेट्स सिनेमा की एक रिपोर्ट की मानें तो इसका ट्रेलर 2 जनवरी को आएगा. ये भी बताया गया है कि इस फिल्म में 7 बेहद ही वायलेंट एक्शन सीक्वेंस शामिल किए गए हैं. थलपति विजय के साथ इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वो निगेटिव रोल में दिखने वाले हैं.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जन नायकन ने वर्ल्डवाइड 15 करोड़ की कमाई ओपनिंग डे के लिए कर ली है. जिसमें से 3 करोड़ की कमाई इंडिया में हुई है. जो सिर्फ कर्नाटक और केरला में ही ओपन हुई है. डोमेस्टिक लेवल पर सीमित शुरुआत के बावजूद शुरुआती रिस्पॉन्स उत्साहजनक है. जो जमीनी स्तर पर मजबूत मांग का साफ संकेत दे रहा है.
विदेशों में बजा डंका
विदेशों में जन नायकन शानदार कमाई कर रही ह. सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही इसने 11-12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा कमाई नॉर्थ अमेरिका, UK और ऑस्ट्रेलिया से हुई है. जहां विजय के बहुत ज्यादा फैन हैं. फिल्म रिलीज होने में अभी भी आठ दिन बाकी हैं इसलिए फिल्म की और ज्यादा कमाई करने की पूरी गुंजाइश है.
तमिलनाडु और भारत के दूसरे अहम इलाकों में एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. जोविजय की ओपनिंग डे की कमाई में बड़ा योगदान देते हैं. अगर मौजूदा मोमेंटम बना रहता है तो जन नायकन वर्ल्डवाइड विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग डे में से एक रिकॉर्ड बनाने की राह पर है.
विजय की हिंदी फिल्मों ने दिखाया जोर
विजय की ‘मास्टर’ और ‘बीस्ट’ (2022) ने बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर हिंदी में 2 करोड़ से कम नेट कलेक्शन किया था. मगर ‘वारिसु’ (2023) को कुछ गिने-चुने मल्टीप्लेक्स थिएटर्स ने जगह दी और इसका नेट कलेक्शन 8 करोड़ रहा. ‘लियो’ (2023) के हिंदी वर्जन को ओटीटी रिलीज विंडो वाले पंगे की वजह से उत्तर भारत में लिमिटेड रिलीज मिली. मगर लिमिटेड स्क्रीन्स से ही इसने 27 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और हिंदी में फायदेमंद साबित हुई.
इसे भी पढ़ें:-गंगा, यमुना और सरस्वती का त्रिवेणी संगम, कल से शुरू हो रहा माघ मेला का पहला स्नान