सीएमडी उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय पंचतत्व में विलीन, भारत एक्सप्रेस परिवार ने दी अंतिम विदाई

Ghazipur: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का 25 अक्टूबर, शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में अंतिम सांस ली. आज 27 अक्टूबर को राजेश राय के पैतृक गांव शेरपुर कला में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. मुखाग्नि स्व. राजेश राय के पुत्र सुधांशु शेखर राय ने दी.

पंचतत्व में विलीन हुए राजेश राय

आज सुबह राजेश राय का उनके पैतृक गांव शेरपुर कला में अंतिम संस्कार किया गया. उनका जाना परिवार के लोगों को गहरा जख्म दे गया. उन्हें विदाई देते समय वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. बता दें कि राजेश राय पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. शनिवार सुबह उन्‍हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, तो उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

जनहित कार्यों में निभा रहे थे सक्रिय भूमिका

स्वर्गीय राजेश राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले की मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर कला गांव के निवासी थे. वे लंबे समय से अपने पैतृक गांव में रहकर समाजसेवा और जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. उनकी सरलता और उदार व्यक्तित्व के कारण वे समाज में बेहद लोकप्रिय थे. उनके अनुयायी और शुभचिंतकों ने उन्हें आज अंतिम विदाई दी.

सहारा इंडिया परिवार से रहा लंबा जुड़ाव

राजेश राय का सहारा इंडिया परिवार से भी लंबा जुड़ाव रहा. उन्होंने जीवन भर सामाजिक सहयोग और ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए कार्य किया, जिससे उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता था. उनके असामयिक निधन से भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क परिवार के साथ-साथ मीडिया जगत और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. कई वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ये लोग रहे उपस्थित

इस दौरान प्रमुख रूप से श्री नंदकिशोर राय जी, अवध किशोर राय जी, अशोक राय जी, डॉ निरंजन राय जी, राकेश राय जी, नरेंद्र राय नन्हे जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राय जी, अरविंद राय जी, विधायक डा वीरेंद्र यादव, अजीत राय जी विनीत राय जी, राम भवन राय जी, पंकज राय जी, भाजपा नेता एवं व्यापारी संतोष राय जी, देश के जाने-माने व्यवसायी अक्षय आनंद जी, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर श्री राधे श्याम राय जी, श्री संजय स्नेही जी, श्री आशीष सिंह एडमिन हेड, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क श्री सुदेश तिवारी जी, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के यूपी हेड श्री पवन सिंह सेंगर जी, भारत एक्सप्रेस परिवार के सभी ब्यूरो के सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *