Delhi: दिल्ली में इस बार छठ पूजा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. यमुना पर ना सिर्फ कई घाट बनाए गए हैं, बल्कि इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद छठ पर्व में शामिल हो सकते हैं और वह 28 अक्टूबर को दिल्ली के वासुदेव घाट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना सहित कई मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है.
वासुदेव घाट पूजा करने जाएंगे पीएम मोदी
छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को वासुदेव घाट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. यह दिल्ली में पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री छठ पूजा में शामिल होंगे.
जिसे लेकर दिल्ली पुलिस, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले घाट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली नगर निगम की टीमों ने घाट के आसपास साफ सफाई का पूरा इंतेजाम कर लिए है, जिससे लोगों को गंदगी से कोई असुविधा न हो.
जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन
मंगलवार यानी आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. वहीं, मुंबई के जुहू बीच पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ मनाने के लिए जुटेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. लखनऊ में गोमती नदी के घाटों पर उत्सव का माहौल है. सीएम योगी आज लखनऊ में छठ महापर्व मेले का उद्घाटन करेंगे.
निर्जल व्रत रखकर छठी मइया की आराधना
छठ का महापर्व दिल्ली-एनसीआर में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में लाखों महिलाएं निर्जल व्रत रखकर छठी मइया की आराधना कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:-CBSE की नई योजना से बदलेगा पढ़ाई और परीक्षा का तरीका