Ghazipur: बड़े हर्षो उल्लास के साथ अवगत किया जाता है कि खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ एवं उ.प्र. कबड्डी संघ के समन्वय से जनपद गाजीपुर में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 06 से 08 दिसम्बर 2025 तक जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया, जिसमें वाराणसी मण्डल एवं आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 43-24 अंको से विजयी रही। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सपना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर के कर कमलो द्वारा 08 दिसम्बर 2025 को किया गया। मुख्य अतिथि का सम्मान विमला सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी वाराणसी द्वारा बुके व मेमोन्टो देकर स्वागत किया एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह, महासचिव उ.प्र. कबड्डी संघ को क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर द्वारा बुके व मेमोन्टो देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा महिला खिलाड़ियो को नारी शक्तिकरण हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुऱ संयुक्त सचिव उ.प्र. कबड्डी संघ अकरम अहमद, नरेन्द्रनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, हनुमान सिंह कबड्डी संघ के पूर्व अध्यक्ष, स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षक गाजीपुर उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाईनल वाराणसी मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल ने 41-22 अंको से विजयी रही। वही दूसरा क्वाटर फाईनल आजमगढ़ मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ मण्डल 39-08 अंको से विजयी रही। वही तीसरा क्वाटर फाईनल सहारनपुर मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा छात्रावास 36-34 अंको से विजयी रही। वही चौथा क्वाटर फाईनल अयोध्या मण्डल बनाम मीर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें मीर्जापुर मण्डल 32-25 अंको से विजयी रही। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल वाराणसी मण्डल बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 38-11 अंको से विजयी रही। वही दूसरा सेमीफाईनल आगरा छात्रावास बनाम मीर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 33-12 अंको से विजयी रही।