Tips to Make Hair Protein Mask: बाल का खूबसूरती में अहम रोल होता है। इसलिए बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए उनका जड़ से मजबूत होना जरूरी होता है। यही नहीं, बालों की लंबाई को भी टूटने से रोकने के लिए प्रोटीन की काफी जरूरत पड़ती है। ऐसे में खास डाइट का ध्यान रखना काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा, अगर आप अपने हेयर केयर में प्रोटीन को शामिल कर लें और सप्ताह में एक दिन घर पर बने प्रोटीन हेयर मास्क को लगाएं तो ये काफी फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको बताते हैं कि आप घर पर किस तरह अपने बालों को शाइनी और मजबूत बना सकते हैं। तो आइए इसके बनाने के क्या तरीके हैं, जानते है।
सामग्री
एक कटोरी दही
दो चम्मच कॉफी पाउडर
तीन चार चम्म्च ताजा एलोवेरा जेल
एक छिला हुआ केला
बनाने का तरीका
एक बड़ा कटोरी लें और उसमें एक छोटी कटोरी दही डालें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन होता है जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसे मजबूत बनाता है। इसके बाद इसमें दो चम्मच कॉफी पाउडर डाल लें। इसके बाद इसमें ताजा एलोवेरा का जेल निकालकर डाल लें। अब इसमें एक केला का गूदा काटकर रख दें। इन सारी चीजों को आप मिक्सी में डालें और अच्छी तरह फेट लें। अब जब भी आपको बालों में शैंपू करना हो तो उसके आधा घंटा पहले आप इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं और जड़ में भी लगा लें। फिर आधे घंटे बाद इसे पानी से धोकर माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें। ऐसा करने से आपके बाल शाइनी होने से साथ साथ मजबूत भी होंगे।