Indian Air Force Day: आज पूरे देश में 91वां वायुसेना का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में ही प्रयागराज के संगम क्षेत्र में जहां देश की सुरक्षा में लगे लड़ाकू विमान अपना शौर्य दिखाएंगे तो वहीं मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड होगी. बता दें कि आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही आज वायुसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया जाएगा.
भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस
दरअसल, वायुसेना दिवस पर आज यानी 8 अक्टूबर को बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता हैं. वहीं, इस बार भी वायुसेना दिवस के मौके पर आमतौर पर दिल्ली मुख्यालय में परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन किया जाएगा. पूर्व में पालम फिर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पर आयोजन हुआ है, लेकिन पिछले वर्ष चंडीगढ़ में आयोजन हुआ था. इसी क्रम में इस बार 91वें स्थापना दिवस पर प्रयागराज में आयोजन की घोषणा की गई. इस तरह से यह दूसरा मौका है जब दिल्ली एनसीआर से बाहर वायुसेना दिवस का आयोजन होगा.