Nainital Accident: उत्तराखंड के नैनीताल से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन खाई में गिर गई. इस हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया. हालांकि, टैक्सी में कितने लोग और सवार है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें :- MP: हरदा में पोलिंग बूथ पर दर्दनाक हादसा; करंट लगने से 1 की मौत, तीन जख्मी
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. उन्होंने बताया कि वाहन में अभी तक 9 यात्री मिले हैं. जिसमें से 7 लोगों के मरने की आशंका है. बताया कि हादसे में अभी तक तीन महिलाओं, एक बच्चे और तीन पुरुषों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, घटना के एक घंटे बाद भी प्रशासन, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
ये भी पढ़ें :- कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर