प्रयागराज। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में जांच कर रहे एसआईटी को शूटरों के चार मोबाइल नंबरों का पता चला है। इनमें लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के मोबाइल नंबर शामिल हैं। हांलाकि इन नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मिल चुकी है और अब अधिकारी इसके द्वारा साजिश का खुलासा करने में लगे हैं। फिलहाल एसआईटी जांच के क्रम में अब उन सभी लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जो मामले से जुड़े हैं।
बता दें कि इसके अंतरगत 24 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है, इनमें पुलिसकर्मियों के साथ ही मीडियाकर्मी, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर समेत अन्य शामिल हैं। दरसल, घटना के वक्त मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। शूटरों ने होटल में ठहरने के दौरान फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। उसके आधार में नाम और पिता का नाम सही था लेकिन पता गलत था। होटल में जमा कराए गए उनके आधार कार्ड में तीनों का पता चित्रकूट में दर्ज था।
पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने कथित तौर पर इन शूटरों को फर्जी आधार कार्ड बनाने में मदद की और उन्हें साजिश का हिस्सा बनाया।