कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक भर्ती के लिए 15 सितंबर से शुरू होगा साक्षात्कार

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा, गन्ना एवं चीनी उद्योग विभाग, प्रशिक्षण एवं सेवा योजना और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग सहित अन्य विभागों में क निष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक भर्ती के लिए साक्षात्कार 15 सितंबर से 8 अक्‍टूबर तक लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा यन आयोग ने साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के अनुसार विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक के 536 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 सितंबर से आयोग दफ्तर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति और छाया प्रति के साथ उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को विभागों में आवंटन के लिए वरीयता प्रपत्र भरकर जमा करना होगा। आयोग की ओर से अभ्यर्थी की मेरिट और योग्यता को देखते हुए विभाग का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित होने के कारण साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो पाते है तो उन्हें 8 अक्‍टूबर की शाम 5 बजे तक अपना प्रार्थना पत्र आयोग में साक्ष्य के साथ जमा करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 अक्‍टूबर को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *