पीईटी में लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब बेसब्री से इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यूपीएसएसएससी द्वारा पूरे राज्य भर में इसका आयोजन 24 अगस्त को किया गया था। इस परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी ने आंसर की तो जारी कर दिया है, लेकिन इसके रिजल्ट के संबंध में आयोग ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है। गौरतलब है कि सिर्फ इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ही भविष्य में यूपीएसएसएससी द्वारा निकाले जाने वाले ग्रुप C की भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। PET के आयोजन के बाद यूपीएसएसएससी लेखपाल के 7882 पदों सहित कई भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करेगी। आप भी लेखपाल भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं और इसके लिए बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको आज ही सफलता द्वारा इसकी तैयारी के लिए चलाए जा रहे FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book – Download Now से जुड़ जाना चाहिए। PET 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस पात्रता परीक्षा के लिए जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना में इस बात का उल्लेख है कि अगर इस परीक्षा को एक से अधिक पाली में कराया जाएगा, तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होगी। विगत हो कि PET 24 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी, इसलिए इसमें भी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। PET 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मार्क्स पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि अलग अलग पालियों में आयोजित किए जाने वाले परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थियों की ये शिकायत होती है कि उनकी पाली में कठिन प्रश्न आये थे और दूसरे अभ्यर्थियों की पाली में आसान प्रश्न आये थे। ऐसे ही मार्क्स के असमान वितरण को रोकने के लिए परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाती है। इसमें एक फॉर्मूले के तहत जिस पाली में कठिन प्रश्न आते हैं, उस पाली के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स देकर और जिस पाली में आसान प्रश्न आते हैं उस पाली के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से नंबर मिल सके। PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी इसी आधार पर नंबर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *