लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाते हुए राशन व जरूरत का सामान तत्काल बांटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल शक्ति मंत्री को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर राहत कार्यों के निरीक्षण करने को कहा। सीएम मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए। गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि इन इलाकों में बाढ़, अतिवृष्टि की समस्या है। राप्ती और बूढ़ी राप्ती नदियां उफान पर हैं। इन इलाकों की खासतौर से निगरानी की जाए। राहत कैंपों में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह को मंगलवार को इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करने केनिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ को देखते हुए बचाव दल 24 घंटे मुस्तैद रहे।