रोडवेज की अंतर्राज्यीय सेवा की बसों का संचालन बहाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने यूपी की बाकी बची अंतर्राज्यीय सेवा की बसों के संचालन से प्रतिबंध को हटा दिया है। अब फिर से यूपी और बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के बीच सरकारी बसों का आसानी से आवागमन हो सकेगा। सोमवार से इन अंतर्राज्यीय सेवा की बसों को बहाल कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन ने यूपी से अंतर्राज्यीय सेवा की बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था। शासन ने दिल्ली और उत्तराखंड की बसों का संचालन पहले ही शुरू करा दिया था। मगर, यूपी के बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के बीच चलने वाली बसों का संचालन सोमवार को बहाल कर दिया है। परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि लखनऊ के चारबाग डिपो की बिहार के गया एवं मुजफ्फरपुर और राजस्थान के जयपुर की बसें चलने लगी हैं। उधर निगम मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान की बसों का संचालन बहाल होने से सबसे अधिक आगरा परिक्षेत्र को फायदा होगा। यहां की बसें राजस्थान के काफी जिलों के लोगों को सफर कराती हैं। जबकि बिहार के लिए गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी परिक्षेत्र, मध्य प्रदेश के लिए झांसी परिक्षेत्र और हरियाणा के लिए मेरठ व सहारनपुर परिक्षेत्र की काफी तादाद में बसों का रोजाना संचालन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *