वाराणसी। आय के संसाधनों की कमी से जूझ रही रामनगर पालिका परिषद को वीडीए की पहल ने बड़ी राहत दी है। रामनगर चौक के पास स्थित संगत मैदान में व्यावसायिक कांप्लेक्स बनने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। बुधवार को वीडीए की टीम ने जमीन की नापी की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा भी मौजूद रहीं। चौक के ठीक बगल में संगत मैदान है। इस जमीन को पालिका चाह कर भी अपने हित में उपयोग नहीं कर पा रही है। वित्तीय और तकनीकी संसाधनों की कमी वजह बनती आ रही थी। इस पर पालिकाध्यक्ष की ओर से वीडीए सचिव सुनील कुमार वर्मा को पत्र लिखकर कामर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया था। चूंकि सुनील वर्मा सन 2018 में रामनगर के प्रभारी अधिशासी अधिकारी भी रह चुके थे इसलिए उन्होंने इस प्रकरण में तत्काल अपने स्तर कार्यवाही आरंभ करा दी। मार्च 2021 में उन्होंने पालिकाध्यक्ष के साथ मिलकर मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। चूंकि संगत मैदान के आगे के हिस्से में कुछ दुकानें रामनगर किले की भी हैं। इसलिए कुंवर अनंत नारायण सिंह से भी बात की गई। उनकी ओर से भी सकारात्मक संकेत मिलने के बाद वीडीए सचिव सुनील वर्मा ने 21 अगस्त को जमीन की नापी जोखी के लिए टीम भेजे जाने के निर्देश दिया। वैसे अगर इस प्रस्ताव पर शासन प्रशासन की अधिकृत मुहर लग जाती है तो पालिका के हिस्से बड़ी कामयाबी लग सकती है। क्योंकि कामर्शियल कांप्लेक्स बनने से सैकड़ों दुकानें निकलेंगी। इससे पालिका आय बढ़ने के साथ लोगों को व्यवसाय का अवसर मिलेगा।