Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में अब ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई होगी. बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है.
Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमति
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले को लेकर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि मंदिर के जीर्णोद्धार का मुकदमा सुनवाई योग्य है.
Gyanvapi Case: हाई कोर्ट का हस्तक्षेप ठीक नहीं
वहीं, मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति सहित अन्य मुस्लिम पक्षकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें स्वामित्व की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की पांचों याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं. हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना था कि पूजा स्थल अधिनियम-1991 में इलाहाबाद हाई कोर्ट का हस्तक्षेप ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़े:- Lok Sabha Election: भारत में कब हुआ था पहला लोकसभा चुनाव, किसने बनाई थी सरकार, पढ़े डिटेल