दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, 28 जुलाई 2025 को वाराणसी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहंचेगें. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं.

तैयारी का जायजा लेने सीएम पहुंच रहे हैं काशी

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सेवापूरी विधानसभा में एक जनसभा और वहां से ही अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इन सभी कार्यक्रम की तैयारी को परखने के लिए 28 जुलाई दोपहर करीब 3:30 बजे को सीएम योगी वाराणसी पहुंच रहे हैं.

इसके बाद सेवापुरी स्थित कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचेंगे. साथ ही वाराणसी और आसपास के जनपद के कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं से संबंधित विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसको लेकर वाराणसी जिला के साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने पहुंचेंगे सीएम योगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यनाथ 28 और 29 जुलाई को वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचेंगे. उनके साथ स्थानीय विधायक, भाजपा पदाधिकारी भी दर्शन के लिए मौजूद रहेंगे.

इसके बाद सभी वाराणसी जिला प्रशासन, विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा संबंधित और बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. इसके बाद 29 जुलाई को सीएम योगी वाराणसी से अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर

मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल हो सकता है. सीएम योगी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इन आयोजनों की तैयारियों की प्रगति का आकलन करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.

विकास और कानून-व्यवस्था की समीक्षा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों, जिसमें सांसद, विधायक और अन्य स्थानीय नेता शामिल होंगे, के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, बुनियादी ढांचे के विकास, और जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा होगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-CM नीतीश कुमार बुद्ध संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन, इन 15 देशों से पहुंच रहे हैं बौद्ध भिक्षु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *