Srinagar: जम्मू-कश्मीर में दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में सोमवार को कम से कम तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. अभियान जारी है.’’ यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी कौन थे और किस समूह से जुड़े हुए थे.
खुफिया जानकारी के आधार पर की जा रही है कार्रवाई
सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी. क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.
निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात
रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के शवों को एनकाउंटर वाली जगह से लाया जा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये आतंकी भारत में कई बड़े हमलों में शामिल रहे हैं. रक्षा सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि एनकाउंटर सुबह 11 बजे शुरू हुआ था. इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा