Bank: बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने का सपना देख युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर मिला है. आईबीपीएस, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंकों में 17,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है सबसे ज्यादा पद इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के लिए निकाले हैं. देशभर के बैंकों में क्लर्क पदों के लिए 10,277 रिक्तियों की घोषणा की गई है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर में कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स में जूनियर एसोसिएट क्लर्क पद के लिए 6589 भर्ती निकाली है. 6 अगस्त 2025 को जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ये भर्तियां रेगुलर और बैकलॉग दोनों तरह के पदों पर होंगी. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अगस्त तक एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. बशर्ते उनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच हो.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के बरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद जिलों में बीसी सुपरवाइजर के पद के लिए भर्ती निकाली है. इस पद पर युवा उम्मीदवारों के साथ रिटायर्ड बैंक कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025 तय की गई है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (वेल्थ मैनेजर) के 250 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 26 अगस्त निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 417 पद भरे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:-उत्तरकाशी में तीन दिन से मौजूद है सीएम धामी, राहत-बचाव अभियान पर हर पल नजर