उत्तरकाशी में तीन दिन से मौजूद है सीएम धामी, राहत-बचाव अभियान पर हर पल नजर

Uttarakhand: उत्तरकाशी के धराली आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार तीन दिन से मोर्चे पर डटे हैं. ग्राउंड जीरो से रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी, राहत दलों को दिशा-निर्देश और प्रभावित परिवारों को भरोसा देने के साथ उन्होंने विकास कार्यों की रफ्तार भी बरकरार रखी है. इसी क्रम में उन्होंने आज उत्तरकाशी से ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कर प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये.

उत्तरकाशी में तीन दिन से डटे सीएम धामी

बीते तीन दिन से सीएम धामी उत्तरकाशी में मौजूद हैं, जहां से वे पल-पल आपदा राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, साथ ही प्रदेश के विकास कार्यों में बांधा न आए इसके लिए यहीं पर कैंप कार्यालय सेटअप कर विकास कार्यों को गति दी जा रही है. 

मुख्यमंत्री ने डीजी आईटीबीपी, डीजी एनडीआरएफ और डीजीपी उत्तराखंड पुलिस के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें बचाव अभियान की प्रगति, जमीनी चुनौतियों और आपसी समन्वय को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई.

सीएम धामी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों तक शीघ्र पहुँच सुनिश्चित करने, फंसे हुए लोगों को शीघ्र निकालने, दुर्गम क्षेत्रों में राहत दलों की पर्याप्त तैनाती, हेलीकॉप्टर द्वारा लिफ्टिंग कार्यों में तेजी लाने और आवश्यक संसाधनों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

संचार, बिजली और सड़क संपर्क की शीघ्र बहाली और राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति पर भी विशेष जोर दिया गया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुँचने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए और प्रशासनिक मशीनरी पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करे.

राहत कार्यों में लगे जवानों का बढ़ाया मनोबल

धराली और आसपास के क्षेत्रों में लगातार प्रवास कर मुख्यमंत्री धामी ने लोगों में यह विश्वास जगाया है कि सरकार केवल आदेश देने के लिए नहीं, बल्कि संकट के समय हर नागरिक के साथ खड़ी है. उनके सक्रिय और संवेदनशील दृष्टिकोण ने न केवल प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान किया है, बल्कि बचाव और राहत कार्यों में लगे जवानों का मनोबल भी बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें:-सीएम रेखा गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों की कलाई पर बांधी राखी, भेंट कीं उपहार व मिठाइयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *