BSF Constable: बीएसएफ में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 391 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. यहां आवेदन के लिए 16 अक्टूबर 2025 को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2025 है.
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार का चयन उस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा जिसमें उसने प्रतिनिधित्व किया हो.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है. यानी 1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी.
शारीरिक योग्यता
पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 170 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीने की माप बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर तय की गई है. ये मापदंड चयन प्रक्रिया के दौरान जांचे जाएंगे.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा. सबसे पहले खिलाड़ियों को उनके खेल प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) से गुजरना होगा. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से किया जाएगा.
रखा गया है. यानी आरक्षित वर्ग और महिलाएं बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकती हैं.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर BSF GD Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें.
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-माओवादियों को करारा झटका, कुख्यात नक्सली ने साथियों संग किया सरेंडर