BSF Recruitment 2024: BSF भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है नई प्रक्रिया

BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अब उम्‍मीद्वारो की चयन प्रक्रिया में आयोग की ओर से बदलाव किया गया है. दरअसल, बीएसएफ ने हाल ही में एक शुद्धि पत्र जारी कर बीएसएफ के सिलेक्शन प्रोसेस में महत्वपूर्ण संशोधनों की घोषणा की गई है. आयोग के द्वारा किया गया ये बदलाव कई पदों को प्रभावित करते हैं.

इस घोषणा से प्रभावित होने वाले पदों में एसएमटी वर्कशॉप, पशु चिकित्सा स्टाफ, इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन), पैरामेडिकल स्टाफ, एयर विंग, वाटर विंग और इंजीनियरिंग सेटअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप बी और सी आदि शामिल हैं.

BSF Recruitment 2024: जानिए क्या हुआ बदलाव

बता दें कि अब सीमा सुरक्षा बल भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित करवाई जाएगी, जिसके पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण यानी की PST और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है.

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, पीएसटी में उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन का आकलन होगा. ऐसे में PST और PET पास करने वाले अभ्यर्थी ही अब एग्जाम में बैठ सकेंगे. इस परीक्षा में उम्मीदवार के ज्ञान और योग्यता का आकलन किया जाएगा.

वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के आखिरी चरण में अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से पास होना होगा.

BSF Recruitment 2024: भर्तियां

बीएसएफ इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) भर्ती 2024

बीएसएफ पशु चिकित्सा स्टाफ भर्ती 2024

बीएसएफ एसएमटी वर्कशॉप भर्ती 2024

बीएसएफ पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024

बीएसएफ एयर विंग भर्ती 2024

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 (ग्रुप ए, बी, सी पद)

बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप भर्ती 2024 (ग्रुप ए, बी, सी पद

इन चरणों से भी गुजरना होगा  

वहीं, लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करानी होगी. ट्रेड आधारित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने व्यवहारिक कौशल का आकलन करने के लिए ट्रेड टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को संबंधित पदों के लिए जरूरी स्वास्थ्य मानकों के लिए मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

इसे भी पढें:-UP में 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला, जानिए क्‍या है इसकी वजह और कौन है यहां का जिलाधिकारी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *