DDA मे MTS, पटवारी समेत कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DDA Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार DDA ग्रुप A, B और C के कुल 1732 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसमें एमटीएस, जूनियर इंजीनियर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पटवारी, स्टेनोग्राफर, नायब तहसीलदार, असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली वैकेंसी में हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है. JE (जूनियर इंजीनियर) के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है. JSA या MTS जैसे पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल्स और हर पद की योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

आयु सीमा

आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. अधिकांश पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 या 21 साल और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. वहीं कुछ वरिष्ठ पदों के लिए अधिकतम आयु 35-40 वर्ष हो सकती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2500 रुपये देना होगा, जबकि SC, ST, PWD, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है. यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा कुछ पदों पर स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफर टेस्ट भी लिया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट पूरा करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए ‘Recruitment 2025 Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
  • सभी जरूरी डिटेल्स भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • अपनी फीस ऑनलाइन जमा करें.
  • आवेदन सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
  • फॉर्म भरते वक्त किसी भी गलती से बचें, क्योंकि बाद में एडिट का विकल्प नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:-प्रदूषण के असर से बचा सकती हैं ये चीजें, इम्यूनिटी भी होगी स्ट्रॉन्ग ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *