MPRSB 2026: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (MPRSB) ने प्रदेश के 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में अधिकारी, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी मैनेजर जैसे पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के जरिए कुल 2076 पदों को भरा जाएगा. योग्य भारतीय नागरिक 6 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट apexbankmp.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .
शैक्षणिक योग्यता
・कम्प्यूटर प्रोग्रामर के लिए BE/BTech, MCA या MSc (CS/IT) के साथ 2 साल का अनुभव जरूरी है.
・वित्तीय विश्लेषक और इंटरनल ऑडिटर के लिए ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन, MBA, CA या ICWA के साथ अनुभव मांगा गया है.
・कम्प्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी मैनेजर के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी है.
आयु सीमा
एमपीएपीएसएक्स बैंक भर्ती 2026 के लिए अलग-अलग पदों पर आयु सीमा तय की गई है. अधिकारी और क्लर्क (सामान्य) पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा) पद के लिए आयु सीमा 18 से 55 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी और पद के अनुसार तय किया गया है. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकारी पद के लिए 800 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा. क्लर्क पद के लिए यह शुल्क 650 रुपये प्लस जीएसटी है. वहीं सामान्य और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकारी पद का शुल्क 1100 रुपये प्लस जीएसटी और क्लर्क पद का शुल्क 850 रुपये प्लस जीएसटी तय किया गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर जाएं.
- “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें.
- “Apply Online for MP Sahkari Bank 2026” लिंक का चयन करें.
- अपना पंजीकरण (Registration) करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें:-पुलिस-ड्रग तस्करों के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में 2 आरोपी घायल