NEET UG: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 शेड्यूल की जारी कर दी है. ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स 21 जुलाई से काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के साथ ही स्टूडेंट्स च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग 28 जुलाई 2025 तक कर पाएंगे.
काउंसलिंग शेड्यूल और महत्वपूर्ण तारीखें
इसी तरह दूसरे राउंड में पंजीकरण प्रक्रिया 12 से 18 अगस्त तक चलेगी और 21 अगस्त को सीट आवंटन किया जाएगा. इसी तरह तीसरे राउंड में उम्मीदवार 3 से 8 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. तीसरे राउंड के उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन 11 सितंबर को होगा. MCC की ओर से चौथे राउंट में स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे, जो 22 से 24 सितंबर तक पूरा होगा. इस राउंड के लिए 27 सितंबर को सीट आवंटन किया जाएगा.
रैंक और कट-ऑफ के आधार पर होगा सीटों का आवंटन
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से बताया गया है कि छात्रों को उनकी नीट यूजी 2025 रैंक और कट-ऑफ के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी. इस दौरान सीटें की उपलब्धता और उम्मीदवार द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं को भी देखा जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, विकल्प भरना और लॉक करना, सीट आवंटन और रिपोर्टिंग शामिल होगी.
यहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें, एमसीसी काउंसलिंग के तहत विभिन्न राज्यों में 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के साथ एमएमयू, बीएचयू, जेएमआई, ईएसआईसी की 100 फीसदी सीटों को भरा जाता है. नीट पास कर चुके अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, नीट यूजी की परीक्षा 22.09 लाख छात्रों ने दी थी, लेकिन इसमें से सिर्फ 12.36 लाख छात्र ही इस परीक्षा को पास कर पाए हैं. जबकि, आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की महज 1,18,190 सीटें ही हैं.
नीट काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- नीट 2025 एडमिट कार्ड
- नीट 2025 स्कोरकार्ड/रैंक लेटर
- कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
- पहचान प्रमाण (आधार/पैन/पासपोर्ट/वोटर आईडी)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- NRI उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज, पासपोर्ट और दूतावास प्रमाण पत्र
- स्पोंशरशिप एफिडेविट
कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
देश में 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1,18,190 सीटें हैं, जिनपर एडमिशन होना है. एमबीबीएस की सबसे ज्यादा सीटें कर्नाटक में (12,545) हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश में 12,475 सीटें हैं. वहीं, तमिलनाडु में 12,050 सीटें और महाराष्ट्र में 11,846 सीटें हैं, जबकि तेलंगाना में 9,040 सीटें, गुजरात में 7,250 सीटें, आंध्र प्रदेश में 6,785 सीटें, राजस्थान में 6476 सीटें, पश्चिम बंगाल में 5676 सीटें, मध्य प्रदेश में 5200 सीटें, केरल में 4905 सीटें, बिहार में 2995 सीटें, हरियाणा में 2185 सीटें, पंजाब में 1850 सीटें और राजधानी दिल्ली में 1497 सीटें हैं.
इसे भी पढ़ें:-CM मोहन यादव लाडली बहनों को देंगे रक्षाबंधन स्पेशल गिफ्ट! दीपावली के लिए भी की बड़ी घोषणा