Bihar: राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद मेराज के (21) के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से धमकी देने के लिए उपयोग में लाए गए फोन को भी जब्त किया है. इस मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बेगूसराय जिले से किया गिरफ्तार
इस संबंध में साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि 11 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पटना साइबर थाना में केस दर्ज किया गया था. समस्तीपुर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष ने भी शिकायत दी थी. डीएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के पेट्रोलियम के जरिए साहिल सफीक नामक एक यूजर मिला, जिसमें उसने कमेंट किया था कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार है. इसके बाद मोहम्मद सफीक से साइबर पुलिस ने पूछताछ की तो इस युवक के बारे में पता चला, जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी बेगूसराय के तेघड़ा से की गई.
यूट्यूबर के अकाउंट से मिली थी धमकी
बता दें कि दक्षा प्रिया नामक एक यूट्यूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान को आगामी 20 जुलाई को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह धमकी ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नाम के अकाउंट से दी थी. धमकी मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें:-MBBS में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस डेट से करें रजिस्ट्रेशन