NIT Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली भर्ती, सिर्फ ये लोग ही कर सकते हैं आवेदन

NIT Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेघालय (एनआईटी मेघालय) ने जूनियर असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitm.ac.in/recruitment पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई है.

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल असिस्टेंट के 01, अधीक्षक के 01 और टेक्नीशियन के 06 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट के 02 पदों पर नियुक्ति होनी है.

NIT Recruitment 2024: आवश्‍यक पात्रता  

टेक्निकल असिस्टेंट:- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई होना चाहिए या फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा बेहतर एकेडिमक रिकॉर्ड होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

टेक्नीशियन के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को कम से कम 60% अंकों के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास होना चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु 27 साल होना चाहिए.

जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास होना चाहिए. इसके अलावा, न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट के साथ होना चाहिए.

NIT Recruitment 2024: ऐसे में करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitm.ac.in/ पर जाएं. अब इसके होमपेज पर एनआईटी मेघालय भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें और मांगे गए आवश्यक विवरण प्रदान करें. भरे हुए फॉर्म को एक बार अच्छी तरह पढ़ लें और क्रॉस चेक कर लें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं, इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें. इतना करने के बाद आवश्यक दस्तावेज जमा करें और सबमिट कर दें.

इसे भी पढें:-  भारत की पहली बुलेट ट्रेन बनाएगी ये कंपनी, ICF से मिला 867 करोड़ रुपये का ठेका





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *