UP Board Exam 2024: दसवीं के मैथ्‍स के पेपर में 1.33 लाख स्टूडेंट्स रहें अनुपस्थित, पहले दिन इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

UP Board Exam 2024: इन दिनों यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं जारी है. इसी क्रम में मंगलवार यानी 27 फरवरी को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक कक्षा दसवीं के मैथ्स का पेपर आयोजित की गई थी. जिसको लेकर ताजा अपडेट सामने आई है जो बेहद ही चौकाने वाला है. दरअसल, बोर्ड के मुताबिक सुबह की परीक्षा यानी दसवीं के गणित के पेपर में करीब 1.33 लाख परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहें.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली पाली में करीब 1,33,945 स्टूडेंट्स ने मैथ्‍स का पेपर छोड़ दिया. जबकि सेकेंड शिफ्ट से करीब 12,894 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे. आकड़ों की मानें तो इस साल लगभग 29 लाख उम्मीदवार यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा दे रहें है. 

UP Board Exam 2024: पकड़े गए सॉल्वर

वहीं, परीक्षा (UP Board Exam) के दौरान सभी एग्‍जाम सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा होने के बाउजूद भी अलग-अलग जिलों से 4 प्रॉक्सी या सॉल्वर पकड़े गये. जहां फस्‍ट शिफ्ट में गोंडा में दो और आज़मगढ़ और शाहजहांपुर में एक-एक प्रॉक्सी पकड़ा गए. इसके साथ ही चार परीक्षार्थी भी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गये. जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

UP Board Exam 2024: पहले दिन 3 लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन यानी 22 फरवरी को करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ दी थी. वहीं, यदि शिफ्ट वाइज अबसेंट स्टूडेंट्स की बता की जाए तो पहली पाली में 29,43,786 पंजीकृत छात्रों में से 2,03,299 अनुपस्थित रहे. जबकि सेकेंड शिफ्ट में 24,67,715 विद्यार्थियों में से 1,30,242 छात्रों ने अपना पेपर छोड़ दिया.

मालूम हो की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 से प्रारंभ हो चुकी है, तो 09 मार्च, 2024 तक जारी रहेंगी. यानी होली के पहले ही दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्‍त हो जाएगी.

इसे भी पढ़े:-Indian Navy: अब तक के ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्‍त, समुद्री सीमा से संदिग्ध पाकिस्तानी-ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *