यूपी के 5 जिलों में निकली आंगनबाड़ी भर्ती, 12वीं पास महिलाएं कर सकती हैं आवेदन

UP News: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी में नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं के लिए यह बड़ा मौका है. राज्य के पांच जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. हर जिले में पदों की संख्या अलग-अलग है और आवेदन की अंतिम तारीखें भी निर्धारित की गई हैं. 12वीं पास महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता और जिले की शर्तों के अनुसार आवेदन कर सकती हैं. आइये जानते हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां क्या हैं.

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
  • आंगनबाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • आवेदक को उसी ग्राम सभा/वार्ड का निवासी होना चाहिए. आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए.
  • विधवा महिला/विधिक तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला को वरीयता दी जाएगी.
  • आयु सीमा- आवेदक महिलाओं की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.
हापुड़ में 43 पदों पर भर्ती

हापुड़ जिले में कुल 43 आंगनवाड़ी कार्यकत्री की भर्ती की जा रही है. इनमें हापुड़ शहर और गढ़मुक्तेश्वर में 13-13 पद, सिंभावली में 8 पद और धौलाना में 9 पद शामिल हैं. इस जिले में आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2025 तय की गई है. हापुड़ में इस बार संख्या अच्छी है, इसलिए यहां की महिलाओं के लिए यह बड़ा अवसर है.

ललितपुर में 22 पदों की भर्ती

ललितपुर में कुल 22 पद घोषित किए गए हैं. शहर में 4, बार में 2, बिरथा में 2, जखौरा में 6, महरोनी में 1, मड़वारा में 4 और तालबेहटा में 3 पद शामिल हैं. इस जिले में आवेदन 27 दिसंबर 2025 तक किए जा सकते हैं. इतनी लंबी समय सीमा होने के कारण महिलाएं आराम से दस्तावेज तैयार कर आवेदन कर सकती हैं.

अमरोहा में 12 पदों पर मौका

अमरोहा जिले में कुल 12 पदों के लिए भर्ती निकली है. यहां अमरोहा शहर में 3, अमरोहा देहात में 1, धनौरा में 2, गजरौला में 1, गंगेश्वरी में 1, हसनपुर में 2 और जोया में 2 पद हैं. इस जिले में आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर है. अमरोहा में पदों की संख्या भले कम हो, लेकिन कई ब्लॉकों में वैकेंसी होने से ज्यादा महिलाओं को मौका मिल सकता है.

प्रतापगढ़ में 16 पदों के लिए आवेदन जारी

प्रतापगढ़ जिले में कुल 16 पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां अलग-अलग विकास खंडों में पदों का वितरण किया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर रखी गई है. प्रतापगढ़ में भी पदों की संख्या महिलाओं के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान कर रही है.

सिद्धार्थनगर में 13 पद निकले

सिद्धार्थनगर जिले में कुल 13 पदों पर भर्ती हो रही है. यहां जोगिया में 1, डुमरियागंज में 4, नौगढ़ में 4, शहर में 1 और बांसी, शोहरतगढ़ व उसका बाजार में 1-1 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन 24 नवंबर तक किए जा सकते हैं.

आंगवाड़ी भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई?
  • सबसे पहले UP ICDS की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं.
  • यहां अपना जिला चुनें और Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
  • अब पंजीकृत नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भर दें.
  • अपनी सभी बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी भर दें.
  • फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें.
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-पूरे दिन एनर्जेटिक रहेंगे आप, सुबह खाली पेट खाएं ये 6 चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *