UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPPSC PCS Exam 2024) का आयोजन मार्च के महिने में किया जाएगा. वहीं प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा यानी मेंस का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. UPPSC की तरफ से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा आगामी भर्तियों के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को कराई जाएगी. जबकि, मुख्य परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को कंडक्ट कराई जाएगी. इसके अलावा, यूपीपीएससी रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को प्रस्तावित है.
UPPSC Exam Calendar 2024: ये हैं परीक्षा की तिथियां
वहीं, असिस्टेंट टाउन प्लानर एटीपी प्री एग्जाम 4 अप्रैल, 2024 को कराया जाएगा. जबकि एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी 2023 टाइपिंग/शार्टहैंड 09 अप्रैल, 2024 को आयोजित होगी. इसके अलावा, स्टाफ नर्स एलोपैथी मेंस फेज एग्जाम 2 का आयोजन 24 अप्रैल, 2024 को और स्टाफ नर्स यूनानी/ आयुर्वेदिक 2023 मेंस एग्जाम 9 जून, 2024 को कराया जाएगा.
शेड्यूल की डिटेल्ड में जांच करने के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. आपको बता दें कि यूपीपीएससी भर्तियों के लिए प्रवेश पत्र आमतौर पर निर्धारित परीक्षा तिथि से करीब 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. ऐसे में संभावना है कि इनके लिए भी इन्हीं तिथियों में हॉल टिकट जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को समय समय पर पोर्टल पर विजिट करते रहें.
UPPSC Exam Calendar 2024: टेंटेटिव है एग्जाम डेट्स
UPPSC के द्वारा जारी सूचना (UPPSC Exam Calendar 2024) में कहा गया कि यह परीक्षा तिथियां संभावित है. मतलब विशेष परिस्थितियों में इन तिथियों में संभावित बदलाव किए जा सकते है. इसके साथ ही, उपयुक्त पदों के लिए अर्हता धारित करने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे फौरन एकल अवसरीय पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करके ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें, जिससे पद के विज्ञापन की अवधि में उन्हें आवेदन पत्र भरने में कोई समस्या न हो.
इसे भी पढ़े:-Google Assistant का प्रयोग कर रहे यूजर्स को झटका, कंपनी ने एक साथ बंद किए कई सारे फीचर्स, अब नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं