‘महावतार नरसिम्हा’ ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, 112.80 करोड़ कमाने वाली बनी 10वीं फिल्म

Box Office: अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन से ये फिल्म जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. आलम ये है कि लोग फिल्म को देखकर कह रहे हैं कि ये एनिमेटेड फिल्म जैसा फील नहीं देती है. दर्शकों के इस प्यार की बदौलत ही ‘महावतार नरसिम्हा’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. ये हिंदी वर्जन में साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली 10वीं फिल्म बन गई है

महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती जा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा के साथ अपने पहले वीकेंड में 44.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में सोमवार को इसने 7.35 करोड़, मंगलवार को 8.5 करोड़ और बुधवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ की टोटल कमाई 112.80 करोड़ रुपये हो गई है.

महावतार नरसिम्हा की कहानी

भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म की कहानी अध्याय महावतार नरसिम्हा की गाथा से प्रेरित है. यह शक्तिशाली राक्षस राजा हिरण्यकश्यप की कहानी पर केंद्रित है, जिसने भगवान विष्णु के वराह अवतार से अपने भाई हिरण्याक्ष की मृत्यु का बदला लेने का संकल्प लिया था. चूंकि राजा सत्ता का लालची था, इसलिए उसने खुद को भगवान घोषित करने का फैसला किया. इसके बाद वह ब्रह्मांड के सभी लोगों के लिए खतरा बन जाता है और उसका पुत्र प्रह्लाद, विष्णु का भक्त बना जाता है. अपने पिता के लाख प्रयासों के बावजूद, प्रह्लाद भगवान की पूजा करना बंद नहीं करता और बाद में भगवान विष्णु का प्रचंड नरसिंह अवतार हिरण्यकश्यप का अंत कर देता है.

नई रिलीज हुई फिल्मों को छोड़ा पीछे

फिल्म ने अपने बाद रिलीज हुई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार को पीछे छोड़ दिया है साथ ही सैयारा के कलेक्शन में भी बड़ा हाथ मारा है. भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म होने के नाते,’महावतार नरसिम्हा’ आगे आने वाले समय में और अधिक रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

महावतार नरसिम्हा’ के निशने पर अब ‘जाट’

अब महावतार नरसिम्हा के निशाने पर सनी देओल की ‘जाट’ है, जो 2025 के हिंदी बॉक्स ऑफिस लीडरबोर्ड पर 88.72 करोड़ रुपये के साथ नौवें नंबर पर है. दोनों के बीच बमुश्किल 5 करोड़ रुपये का अंतर है. उम्मीद है कि एक या दो दिन में  महावतार नरसिम्हा इस मील के पत्थर को पार कर जाएगी. खासकर आने वाले वीकेंज में इसकी कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होंगी.

इसे भी पढ़ें:-उधमपुर में CRPF का वाहन खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *