गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले के 1264 स्वयं सहायता समूहों को 8.47 करोड़ की सौगात दी है। यह धनराशि रिवॉल्विंग फंड और कम्युनिटी इन्वेंस्टमेंट फंड के रूप में ये समूह इस्तेमाल कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन मिशन की ओर से मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार से शाम चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने कहा कि मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो रहीं हैं। गोरखपुर के 1264 महिला समूहों को रिवॉल्विंग फंड से 15 हजार रुपये प्रति की दर से 1.90 करोड़ रुपये जारी किए। इसी तरह 1.10 लाख रूपये प्रति की दर से 598 समूहों को कम्युनिटी इन्वेंस्टमेंट फंड के रूप में 6.58 करोड़ जारी किए। इस मौके पर सीएम ने कई जिलों की लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान परियोजना निदेशक एवं प्रभारी उपायुक्त स्वत: रोजगार राम सिंह, जिला मिशन प्रबंधक नीतेश जायसवाल, विनोद सिंह, सचिन कुमार, राहुल वर्मा, अभिषेक वर्मा मौजूद रहे।