वाराणसी। पिछले पांच साल से जरायम की दुनिया में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। वाराणसी कमिश्नरेट पांच साल से फरार और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। आपरेशन दस्तक के तहत इन पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्रर ए सतीश गणेश ने समीक्षा करते हुए तीन चरणों में नई योजना की शुरुआत की है। पहला चरण अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस दस्तक देकर उनका सत्यापन करेगी। दूसरे चरण में ऐसे अपराधियों का पहचान उजागर होगा और तीसरे चरण में इन अपराधियों पर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल एप भी विकसित किया जा रहा है। इस एप में अपराधियों के फोटो के साथ ही आपराधिक इतिहास की की जानकारियां भी होंगी। इससे इन्हें पकडने में काफी मदद मिलेगी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि अपराधियों से जुड़ी हुई सूची सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को भेजी जा रही है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र के अपराधियों का सत्यापन 15 दिनों के अंदर में पूरा करें।