वाराणसी। मानसून से पहले टिड्डी दलों के आगमन को देखते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कंट्रोल रूम की स्थापना कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। किसी भी परिस्थिति में टिड्डी दल के हमले के दौरान किसानों को बचाव के लिए छह प्रकार की सलाह दी गई है। जिसमें टिड्डियों को भगाने, उनके प्रजनन को रोकने की तकनीक मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा टिड्डियों के नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। टिड्डियों आक्रमण की दशा में किसान 05422503302, 9450 408 872, 9044 779 391 तत्काल सूचित कर सकते हैं।