प्रयागराज। 22 अप्रैल से बंद चल रही गंगा गोमती एक्सप्रेस और बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस का संचालन सोमवार 14 जून से शुरू होने जा रहा है। सोमवार को गंगा-गोमती लखनऊ से एवं बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस बरेली से रवाना होगी। इसके बाद मंगलवार 15 जून को यह दोनों ही ट्रेनें प्रयागराज संगम से चलनी शुरू हो जाएंगी। अभी स्पेशल ट्रेन के रूप में ही इन दोनों ट्रेनों का संचालन होगा। कोरोना की दूसरी लहर के चलते यात्रियों की कम आवाजाही की वजह से अप्रैल माह में ही गंगा-गोमती और प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस का संचालन बंद हुआ था। अब एक बार फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ी है तो रेलवे ने गंगा-गोमती और प्रयाग बरेली एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की है। गाड़ी संख्या 04215 प्रयागराज संगम से मंगलवार सुबह 5.40 बजे रवाना होगी। जो कि 5.58-6.00 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 10.10 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। इसी तरह 04307 प्रयागराज संगम से बरेली के लिए मंगलवार रात 1.05 बजे रवाना होगी, जो 1.23 बजे प्रयाग एवं सुबह 10:52 बजे बरेली पहुंच जाएगी। उधर बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने सरयू एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी, मनवार संगम एक्सप्रेस के संचालन का भी प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेजा है। अफसरों को उम्मीद है कि इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति मुख्यालय द्वारा दे दी जाएगी।