प्रयागराज। स्वामी आनंद गिरि को रविवार को युवा भारत साधु समाज का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। जिम्मेदारी मिलने के बाद आनंद गिरि ने कहा कि जल्द ही वह दुनिया के सभी देशों में युवा भारत साधु समाज की शाखाओं का गठन करेंगे, ताकि संत समाज को मजबूती प्रदान की जा सके। हरिद्वार स्थित साधु गरीबदासीय सेवाश्रम ट्रस्ट में चेतन ज्योति आश्रम के महंत स्वामी ऋषिश्वरानंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में आनंद गिरि को युवा भारत साधु समाज का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि धर्म एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में संत महापुरुषों ने अग्रणी भूमिका निभाई है। युवा भारत साधु द्वारा समाज युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर उनमें उच्च संस्कारों को संचारित करने का कार्य कर रहा है। गो सेवा एवं गंगा संरक्षण के लिए भी संत महापुरुष कटिबद्ध हैं। इस मौके पर महंत शिवानंद, संत जगजीत सिंह, महंत कामेश्वर पुरी, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत राजेंद्र दास, महंत श्रवण मुनि, महंत सुमित दास, महंत रामजी दास, महंत सुतीक्षण मुनि, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी अनंतानंद, महंत सूरज दास, समाजसेवी संजय वर्मा मौजूद रहे।