वाराणसी। आधुनिक तरीके से बन रहे पिंडरा के करखियाव में मैंगो एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अगले साल तक निर्माण पूरा हो जाने के बाद निर्यातक किसानों को यहां विश्व स्तर की हर सुविधा मिलेगी। जिसमें फल और सब्जियों को कोरंटाइन, धुलाई, ग्रेडिंग सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। जो यूरोप और खाड़ी देशों में मानकों को पूरा करेंगी। मंडी परिषद की द्वारा 15 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैकेज का निर्माण साल के अंत तक होने की उम्मीद है। एपीडा के सहायक महाप्रबंधक डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि करखियाव में बन रहा पैकेज हाउस पूरे प्रदेश का दूसरा आधुनिक पैकेज हाउस है। इसका फायदा पूर्वी यूपी को ही नहीं बिहार के कई जिलों को भी मिलेगा। निर्यात के दौरान मौसम खराब होने से अगर हवाई जहाजों में देरी होगी तो पैकेज हाउस में फल और सब्जियों को कई दिनों तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था होगी।