प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में प्रमोट किए गए स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की द्वितीय परीक्षा, एलएलबी अंतिम सेमेस्टर की द्वितीय परीक्षा और बीएएलएलबी एवं एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के नियमित छात्रों की मुख्य परीक्षा दो अगस्त से शुरू होने जा रही है। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थी मॉक टेस्ट देंगे, ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा और मॉक टेस्ट से संबंधित लिंक इविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।