प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर यादव ने कहा है कि वकालत करने आने वाले नए अधिवक्ताओं को अनुशासित और योग्य बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जस्टिस यादव अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के 29 वें स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को उच्च इकाई इलाहाबाद और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में हाईकोर्ट स्थित लाइब्रेरी हाल में आयोजित कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि हमें व्यवस्था को बदलने का प्रयास करना चाहिए। अपनी ताकत का अहसास होना चाहिए। जिसके बल पर हम व्यवस्था को ठीक कर सकें और इसके लिए हमें प्रयास करने चाहिए। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ शीतल ने नए अधिवक्ताओं को अनुशासित किए जाने के लिए उनको अच्छी शिक्षा देने का सुझाव दिया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ सिंह, अधिवक्ता परिषद के महासचिव अजय मिश्र आदि ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि केवल नए अधिवक्ताओं का नहीं बल्कि हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं का भी एक कर्तव्य है कि हम अपने पूर्वजों के बताए रास्ते पर चलकर उनके प्रयासों से शिक्षा एवं प्रेरणा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष वी पी श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि प्रेरणाश्रोत कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के समापन की घोषणा महामंत्री अजय कुमार मिश्रा ने की। संचालन अतुल कुमार शाही ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल, प्रदेश मंत्री दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।