आगरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार रात को मथुरा के लक्ष्मी नगर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुद उपभोक्ताओं को कॉल कर विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं की जानकारी ली। उपभोक्ताओं के फीडबैक से ऊर्जा मंत्री संतुष्ट दिखे। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ‘अनियमितता पर कार्रवाई, अच्छे कार्यों पर बधाई’ यह उत्तर प्रदेश सरकार की नीति है। उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो। शिकायतों को नजरअंदाज किया तो अफसरों पर कार्रवाई होगी। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि एमडी और चीफ इंजीनियर उपकेंद्रों की नियमित समीक्षा करें। साथ ही नाइट पेट्रोलिंग भी करें। निरीक्षण के बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति रहे, इसके लिए अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं।