मेरठ। दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जहां-जहां स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध है, वहां फाउंडेशन कार्य शुरू कर दिया गया है। शताब्दीनगर स्टेशन को 215 मीटर लंबा, 36 मीटर चौड़ा और धरातल से 20-22 मीटर ऊंचा बनाया जाना है। इस स्टेशन पर मेट्रो और रैपिड दोनों का स्टॉपेज होगा। दिल्ली रोड स्थित संजय वन के पास इस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। स्टेशन के फाउंडेशन का कार्य दिल्ली-मेरठ रोड पर दोनों किनारे किया जा रहा है। इसके बाद सड़क के डिवाइडर या मध्य में पाइलिंग की जाएगी। इससे यातायात भी बाधित नहीं होगा। स्टेशन के लिए कुल 33 पिलर बनाए जाने हैं। जिनमें से 11-11 पिलर सड़क के दोनों किनारों और 11 पिलर सड़क के मध्य भाग में होंगे । मेरठ के 21 किमी लंबे स्ट्रेच में मेरठ साउथ से लेकर मोदीपुरम तक 13 स्टेशन हैं। जिनपर मेरठ मेट्रो की ट्रांजिट सेवा स्थानीय निवासियों को मिल सकेगी।