प्रतापगढ़। यूपी एटीएस ने अवैध तरीके से असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड़ करते हुए प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं जो यहां आकर न सिर्फ अवैध असलहे बना रहे थे बल्कि दूसरे युवकों को इसकी ट्रेनिंग भी दे रहे थे। यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में तीन युवक मुंगेर के रहने वाले हैं जिसमें शायल आलम, मोहम्मद सरफराज आलम और मोहम्मद आजाद शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर का रहने वाला तिरुपति नाथ वर्मा, प्रतापगढ़ का स्वालीन अंसारी और अखलीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 300 कारतूस, 2 पिस्टल, 2 तमंचे, देसी कट्टे और 17 अवैध पिस्टल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह बड़ा गिरोह है जो प्रतापगढ़ में असलहे बनाकर यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। इन लोगों के पास से बड़ी संख्या में अवैध कारतूस और अधबने असलहे बरामद किए गए हैं। इसमें अधबनी पिस्टल, तमंचा, देसी कट्टा, खराद मशीन आदि बरामद की गई है। अभियुक्तों के पास से बरामद लगभग 300 कारतूस के बारे में पड़ताल की जा रही है कि यह कहां से इन लोगों को मिले। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पता लगाया जाएगा कि यह असलहे व कारतूस प्रदेश के किन-किन जिलों व राज्यों में कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे। इनके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं। इस अवैध व्यापार में इन अभियुक्तों के और कौन-कौन सहयोगी हैं।