गोरखपुर। कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऑटो रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर्स, फल सब्जी विक्रेता, बस चालकों और दिव्यांगों को विशेष सत्र में टीका लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत 14 जून से होगी। टीकाकरण अभियान उनके काम करने वाले स्थानों पर चलाया जाएगा। डीएम की ओर से इसकी सूची स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। तय तिथियों में विशेष अभियान चलाकर इन लोगों को टीका लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार कोरोना टीकाकरण में तेजी लाना चाहती है। यही वजह है कि अब कार्यस्थलों पर भी टीकाकरण की शुरुआत की जा चुकी है। इन सबके बीच शासन अब पांचवें चरण में ऐसे लोगों को टीका लगाने जा रही है, जिनसे आम आदमी रोज संपर्क में आ रहा है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आम आदमी के संपर्क में आने वाले वाले स्ट्रीट वेंडर्स, फल सब्जी विक्रेता, बस चालक, ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, ठेला चालक, पटरी दुकानदार, फेरी वालों को उनके कार्यस्थल पर टीका लगाया जाए। विशेष सत्र चलाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। शासन का मानना है कि आम आदमी का इन लोगों से रोज संपर्क हो रहा है। ऐसी स्थिति में अगर टीका लग जाता है तो संक्रमण फैलने के आसार बेहद कम हो जाएंगे।