वाराणसी। कूड़े से बिजली बनाने की योजना के तहत एनटीपीसी के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। अब करसड़ा के बजाय रमना में कूड़े से बिजली बनाई जाएगी। रमना में एक नए प्लांट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 600 टन कचरे से बिजली उत्पादन की होगी। प्रस्ताव के अनुसार इस प्लांट के निर्माण में 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रमना के कचरा डंपिंग क्षेत्र में प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए टेंडर किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त देवी दयाल ने बताया कि शहर के बीचोंबीच 10 में से तीन प्लांट पहड़िया मंडी, भवनिया पोखरी, आइडीएच कालोनी में हैं। फिलहाल इनका संचालन नहीं हो रहा है। एनटीपीसी की ओर से प्लांट शुरू करने के बाद भी करसड़ा में खाद का निर्माण नहीं हो रहा है। एनटीपीसी ने पहले करसड़ा में ही अलग यूनिट लगाने की योजना बनी थी। लेकिन बाद में स्थान बदलकर अब रमना कर दिया गया है। रमना में नगर निगम की जमीन पर कूड़ा फेंका जा रहा है। इसी स्थान पर प्लांट लगेगा। इसके लिए एनटीपीसी को एक माह के अंदर रिपोर्ट देनी है। इसके तहत तय करना है कि कौन सी तकनीक का इस्तेमाल किया जाए ताकि कचरे से बिजली उत्पादन पर व्यय कम हो। अभी जो प्लांट लगे हैं उसमें प्रति यूनिट बिजली उत्पादन में 10 रुपये से अधिक खर्च होते हैं। इस ख़र्च को प्रति यूनिट छह रुपये से कम करना है।