कानपुर। भारी वाहनों की अत्याधिक आवाजाही को देखते हुए जिले के घाटमपुर में 200 बेड का ट्रामा सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने सीएमओ से ट्रामा सेंटर के हिसाब से भूमि की उपलब्धता, सुविधाएं और संसाधन की जरूरतों की रिपोर्ट अविलंब मांगी है। साथ ही ट्रामा सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करके भेजने का निर्देश दिए हैं। घाटमपुर से होकर कानपुर-हमीरपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है। यहां मौरंग एवं गिट्टी लदे ट्रकों की 24 घंटे आवाजाही रहती है। इसके अलावा औरैया-इटावा व आगरा को जोडऩे वाला सिकंदरा-चौडगरा राज्य मार्ग यानी मुगल रोड भी यहां से गुजरता है, जो बहुत व्यस्त रहती है। इस वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) है, जहां ट्रामा केयर की सुविधा नहीं है। इसलिए हादसे के गंभीर घायलों की जान बचाने को कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) लेकर भागना पड़ता है।