कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हुआ अस्पताल

लखनऊ। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले के अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारी अब अंतिम चरण में है। बीएचयू, मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर पीआईसीयू, एनआईसीयू भी बनाए गए हैं। जिस तरह से संसाधनों की व्यवस्था की गई है, उससे ऐसी संभावना है कि अगर तीसरी लहर आती है तो बड़ा हो या छोटा, किसी के इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी। कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से मरीजों और परिजनों को भटकना पड़ा। अब तीसरी लहर में इस तरह का संकट न रह जाए, इसको लेकर अस्पतालों में तैयारियां पहले से ही तैयारी चल रही है। तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर अस्पतालों में हर बेड पर ऑक्सीजन भी पहुंच गया है। इसके तहत मंडलीय अस्पताल, ईएसआईसी, दीनदयाल अस्पताल में दो-दो ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। जबकि बरेका अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल चौकाघाट, शास्त्री अस्पताल, महामना कैंसर संस्थान और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, सीएचसी आराजीलाइन, चोलापुर, मिसिरपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही हर बेड तक कनेक्शन किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जल्द ही आठ और जगहों पर प्लांट लगकर तैयार हो जाएंगे। तीसरी लहर में हर बेड पर जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन मिलेगी साथ ही किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *