गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुई एक अलौकिक परम्परा

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर द्वारा कल शनिवार को साक्षात देवस्वरूप सम्मान के वैचारिक महापर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक अलौकिक परम्परा की शुरूआत सांगठनिक रुप से किया गया। जिसमे संत, महात्माओं, मठ मंदिरों के पुजारियों सहित गुरू स्वरूप समस्त मानवजनो के सम्मान में नतमस्तक होकर उनका माल्यार्पण करते हुए वस्त्र एवं प्रसाद आदी का दान अलग अलग टोली मे भाजपा नेताओं ने किया तथा लोक कल्याण हेतु आशीर्वाद ग्रहण किया। जिसके क्रम मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ नेता रामनरेश कुशवाहा के साथ नगर के रजागंज स्थित नेपाली बाबा मठ पर आयोजित हवन पूजन में भाग लिया तथा वहाँ के महात्मा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद कबीर मठ मिर्दादपुर जाकर आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया। जंगीपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता संकठा प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोबिंदपुर के लखन दास (नागा बाबा) जी महराज जी, महाहर धाम के साधु संतो और अविसहन के महंत रामधार दास महराज का माल्यार्पण और चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया गया! साथ ही लोकजनकल्याण के लिए प्रार्थना किया गया। इस नेक अवसर पर साथ में जिला महामंत्री अवधेश राजभर, मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान, समाज सेवी हीरा कुशवाहा, मंडल महामंत्री रमेश सिंह, प्रमोद राय जिला पंचायत प्रत्याशी रहे बृजेश सिंह, गंगा जायसवाल, रामाश्रय राय, संजय कुशवाहा आदि लोग साथ मे उपस्थित रहे। सैदपुर विधानसभा के मुड़ियार ग्राम मे स्थित संत किना राम बाबा के मठ पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बाबा का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *