गोरखपुर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को खतरा अधिक होने के कारण सरकार ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उनके माता-पिता को प्राथमिकता पर टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए एम्स और अर्बन पीएचसी बसंतपुर में बूथ बनाए गए हैं। मंगलवार से इन बूथों पर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावक टीका लगवा सकते हैं। वहीं सोमवार से कार्यालयों में विभाग ने टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन छह कार्यालयों में कर्मियों को टीका लगाया गया। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा ज्यादा है। इसके मद्देनजर शासन ने पहली बार अभिभावकों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला लिया है। एक जून से 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए स्पेशल बूथ बनाते हुए टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। इन बूथों पर टीका लगवाने के लिए अभिभावकों को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट के साथ अपना पहचान पत्र लाना होगा। हालांकि मंगलवार को प्रस्तावित टीकाकरण के लिए दोनों बूथ के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं।