गोरखपुर। गोरखपुर जिले में इसी सप्ताह 300 बेड के दो कोविड अस्पताल शुरू हो सकते हैं। महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 200 बेड के अलावा बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के कोविड अस्पताल का मंगलवार को हुआ ड्राई रन किया गया, जोकि सफल रहा। जिला प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही इन अस्पतालों का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर केयर इंडिया, महायोगी गुरू गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 200 बेड के अस्पताल का संचालन करेगी। इस पर आने वाले खर्च और संसाधनों को जुटाने में विमान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी बोइंग समेत कई अन्य कंपनियां केयर इंडिया की मदद कर रही हैं। वहीं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के कोविड अस्पताल में 50 बेड आईसीयू और 50 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की शुरूआत की जा रही है। पहले चरण में अलग से 25 वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है। 15 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। अस्पताल में हर दो बेड पर एक नर्स, हर चार बेड पर एक वार्ड ब्वाय, हर दस बेड पर एक स्वीपर की तैनाती की जा रही है। मरीजों के साथ रहने वाले तीमारदारों के भोजन की भी निः शुल्क व्यवस्था रहेगी। साथ ही एक्सरे, पैथोलॉजी की भी सुविधा होगी। बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बन रहे कोविड अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट मंगलवार देर शाम तक पहुंच गई है। बुधवार को इसके लगााने का काम शुरू हो गया। जब तक यह काम चलेगा तब तक सिलिंडर से ऑक्सीजन की जरूरत पूरी की जाएगी। गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में बन रहे 200 बेड के कोविड अस्पताल और बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बन रहे 100 बेड के कोविड अस्पताल की शुरूआत जिला प्रशासन 26 मई को करना चाहता था, मगर तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोक दिया था। साथ ही सभी तैयारियां पूरी करने के लिए सप्ताह भर की मोहलत दी थी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में 200 बेड और बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के कोविड अस्पताल का ड्राई रन सफल रहा। मुख्यमंत्री के तरफ से निर्देश मिलते ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा।