गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। जिसमें करीब एक महीने सेशन देर हो गया है। नए शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक यूजी, पीजी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी। 14 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वहीं पीएचडी और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में प्रवेश 25 अगस्त तक कर लिया जाएगा। प्रस्तावित शैक्षणिक कैलेंडर कोरोना संक्रमण और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार बदला भी जा सकता है। प्रस्तावित कैलेंडर के मुताबिक स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 16 अगस्त से चलेंगी। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 29 जुलाई से 10 सितंबर तक होंगी। स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा शासन की गाइड लाइन के अनुसार तय की जाएगी। 15 जुलाई को परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी। 15 जुलाई तक प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इसी प्रकार पीएचडी 2019-20 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 से 30 सितंबर तथा प्रैक्टिकल 15 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।