लखनऊ। चार महीने बाद देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शनिवार से पटरी पर लौट रही है। लखनऊ जंक्शन से ट्रेन सुबह रवाना होगी। इसे लेकर शुक्रवार को आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तेजस के संचालन को यात्री सुविधाओं के लिहाज से और बेहतर बनाने की बात कही। मालूम हो कि अक्टूबर, 2019 में लखनऊ से नई दिल्ली के बीच देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने शुरू किया था। इसके बाद कोरोना संकट में ट्रेन बंद रही तथा बीच में चलाई भी गई तो यात्री नहीं मिलने के कारण बंद हो गई। अब फिर से तेजस पटरी पर लौट रही है। ट्रेन शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। ट्रेन के रैक का शुक्रवार को मेंटेनेंस हुआ और ट्रेन होस्टेस से भी बातचीत की गई।
बता दें कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही में अजित कुमार सिन्हा को आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद उन्होंने तेजस की तैयारियां को बारीकी से परखा। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को खानपान की सुविधा पहले की तरह ही मिलेगी। लखनऊ जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन की रवानगी से पांच मिनट पहले तक यात्री टिकट ले सकते हैं।