चंदौली। कोविड-19 को देखते हुए संचारी रोगों की रोकथाम के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चलाए जा रहे अभियान के संबंध में राज्यपाल और मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को चंदौली जिले में नगर निकाय के अध्यक्ष और सभासदों से संवाद करेंगे। प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नगर निकायों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया है। नगरों में साफ-सफाई व्यवस्था, ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु के मद्देनजर निकायों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के साथ नाले-नालियों की साफ-सफाई के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने और मोहल्ला निगरानी समिति की गतिविधियों एवं मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए समुचित व्यवस्था जैसे विशेष अभियान के दृष्टिगत नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्डों के सभासदों के बीच चर्चा की जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे नगर निकाय के अध्यक्ष और सभासदों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए नगर पंचायत सभागार परिसर में तैयारी की गई है।